• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. satish kaushik death delhi police waiting for postmortem report
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 मार्च 2023 (10:14 IST)

क्या संदिग्ध परिस्थितियों में हुई सतीश कौशिक की मौत, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार

क्या संदिग्ध परिस्थितियों में हुई सतीश कौशिक की मौत, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार - satish kaushik death delhi police waiting for postmortem report
नई दिल्ली। मशहूर फिल्म एक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया खबरों में दिल्ली पुलिस के सुत्रों के हवाले से कहा गया है कि सतीश कौशिक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। पुलिस को इस मामले में अब विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट का इंतजार है।
 
सतीश कौशिक होली का त्योहार सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई से दिल्ली आए थे। यहां एक फार्म हाउस में उन्होंने होली पार्टी में शिरकत की थी। बताया जा रहा है कि जब दिल्ली पुलिस की टीम ने फार्म हाउस में जाकर जांच की तो पुलिस को कुछ आपत्तिजनक दवाइयां मिली थीं।
 
पुलिस अब पार्टी में आए मेहमानों की सूची भी तैयार कर रही है। जरूरत पड़ने पर पुलिस इन लोगों से पूछताछ भी कर सकती है।
 
उल्लेखनीय है कि सतीश कौशिक का गुरुवार को निधन हो गया था। शुरुआती जांच के आधार पर कहा गया था कि एक्टर का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। 
ये भी पढ़ें
weather update : केरल में कई स्थानों पर 50 डिग्री जैसी गरमी, 3 राज्यों में हीट वेव की चेतावनी