• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sasikala banners removed from AIADMK office
Written By
Last Modified: चेन्नई , बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (11:07 IST)

शशिकला को झटका, अन्नाद्रमुक कार्यालय से बैनर भी हटा

Sasikala banners
चेन्नई। अन्नाद्रमुक पार्टी के मुख्यालय से पार्टी महासचिव वी के शशिकला वाले बैनर हटा दिए गए हैं। पनीरसेल्वम खेमे के पार्टी कार्यालय की पवित्रता कायम रखने की मांग करने के एक दिन बाद यह कदम उठाया गया है। पनीरसेल्वम खेमे ने इसे सकारात्मक कदम बताते हुए इसका स्वागत किया है।
 
मंगलवार को ही पनीरसेल्वम नेतृत्व वाले खेमे के 'प्रेसिडियम चेयरमैन' ई मधुसूदन ने पार्टी कार्यालय की पवित्रता कायम रखने के लिए अन्नाद्रमुक मुख्यालय से शशिकला के बैनर हटाने की मांग की थी।
 
पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक के मीडिया समन्वयक के स्वामीनाथन ने कहा कि यह निश्चित तौर पर एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि मधुसूदन की निरंतर अपील के बाद यह कदम उठाया गया है और हम बहुत खुश है कि कार्यकर्ताओं ने बैनर हटाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि दोनों खेमों में वार्ता के लिए अनुकूल माहौल विकसित हो रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Update : दिल्ली नगर निगम चुनाव परिणाम