शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sanjay Raut claims, the government is hiding the actual number of dead in Kharghar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (19:06 IST)

Kharghar Heatwave Tragedy : संजय राउत का दावा, खारघर में मृतकों की संख्या 50 से 75 के बीच, सरकार छिपा रही आंकड़े

Sanjay Raut
  • खारघर त्रासदी को लेकर संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर लगाया आरोप 
  • संजय राउत ने कहा कि सरकार मृतकों की वास्तविक संख्या छुपा रही
  • सरकारी आंकड़ों के अनुसार खारघर त्रासदी में 14 लोगों की मौत हुई
मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने 'महाराष्ट्र भूषण समारोह' की त्रासदी को लेकर गुरुवार को दावा किया कि इस में 50 से 75 लोगों की मौत हुई है और आरोपी महाराष्ट्र सरकार मृतकों की वास्तविक संख्या छुपा रही है।

नवी मुंबई में हुए इस आयोजन में भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण सरकारी आंकड़ों के अनुसार 14 लोगों की मौत हुई और कई अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। चिलचिलाती धूप में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे।

राउत ने कहा कि उन्होंने रायगढ़ जिले के उरण, श्रीवर्धन, रोहा और मानगांव तालुकों से अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बात की, जिन्होंने उन्हें बताया कि खारघर में मरने वालों की वास्तविक संख्या सरकार द्वारा जारी की गई संख्या की तुलना में अधिक है।

समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता अप्पासाहेब धर्माधिकारी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 'महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था। राज्य सरकार पर मरने वालों की वास्तविक संख्या छिपाने का आरोप लगाते हुए राउत ने कहा, अगर सभी गांवों (रायगढ़ के तालुकों से) का कुल आंकड़ा देखें तो न्यूनतम 50 और अधिकतम 75 लोगों की मौत हुई है। ‘खोके सरकार’ के लोग अपने घरों में पहुंच गए हैं और अन्य परिवार के सदस्यों की आवाज दबा दी है।

राज्यसभा सदस्य ने आरोप लगाया, यह एक क्रूर सरकार है और इसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। ‘खोके सरकार’ शब्द का इस्तेमाल एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार का मजाक उड़ाने के लिए उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेताओं द्वारा किया जाता है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
ज्योतिरादित्य सिंधिया का दावा, देश के 121 हवाई अड्डे होंगे कार्बन मुक्त