गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. If elections are held in Maharashtra now, MVA will get 40 Lok Sabha and 180 assembly seats
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (23:41 IST)

महाराष्ट्र में अभी चुनाव हों तो MVA को 40 लोकसभा और 180 विधानसभा सीटें

Maharashtra assembly elections
मुंबई। शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) नेता संजय राउत ने मंगलवार को दावा किया कि अगर महाराष्ट्र में आज चुनाव हों तो महा विकास आघाडी (एमवीए) को राज्य में लोकसभा की कम से कम 40 सीटें और विधानसभा की 180 से 185 सीटें मिलेंगी। उल्लेखनीय है कि एमवीएम में शिवसेना (यूबीटी) के साथ-साथ कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) घटक है।
 
राउत ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कम से कम 110 सीटों (लोकसभा) का नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि यह मौसम कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) का नहीं है। मैं बाजार में आज कोई कमल नहीं देख रहा हूं। बाजार में कई और तरह के फूल हैं और जल्द उनमें से आप कई को देखेंगे।
 
राकांपा नेता अजित पवार को लेकर लगाए जा रहे कयास पर राउत ने कहा कि पवार ने पत्रकारों से स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी से उनके अलग होने की खबर झूठी है।
 
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन घडी (राकांपा का चुनाव चिह्न), ऑपरेशन टॉर्च (शिवसेना यूबीटी का चुनाव चिह्न) ऑपरेशन पंजा (कांग्रेस का चुनाव चिह्न), राजनीति में सब कुछ संभव है।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान में कोरोना से 13 लोगों की मौत, 3000 से ज्यादा नए केस