रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. राजस्थान सरकार गिराने की साजिश के संबंध में संजय जैन गिरफ्तार
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 जुलाई 2020 (08:28 IST)

राजस्थान सरकार गिराने की साजिश के संबंध में संजय जैन गिरफ्तार

Rajasthan government
जयपुर। राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने शुक्रवार को संजय जैन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जिसका नाम राज्य की अशोक गहलोत नीत कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त से संबंधित वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग में सामने आया था।
अतिरिक्त महानिदेशक (एटीएस एवं एसओजी) अशोक राठौड़ ने कहा कि जैन को सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर दर्ज मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को पूछताछ के बाद जैन को गिरफ्तार किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 4 आतंकी ढेर, 24 घंटों में 7 को मार गिराया