जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 4 आतंकी ढेर, 24 घंटों में 7 को मार गिराया
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के शोपियां के अमशीपोरा गांव में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है। पिछले 24 घंटों के भीतर 7 आतंकियों को मार गिराया गया है जबकि इस साल अभी तक 141 आतंकियों को ठोक दिया गया है। इस बीच एलओसी पर पाक गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि अमशीपोरा में एक गाय के तबेले में शरण लेने वाले चारों आतंकियों को करीब 5 घंटों तक चली मुठभेड़ में मार दिया गया। फिलहाल उनकी पहचान का प्रयास जारी है। मुठभेड़स्थल से भारी मात्रा में हथियार तथा गोलाबारूद बरामद हुआ है।
इस बीच एलओसी पर पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर में पाक की ओर से की गई भारी गोलाबारी में तीन स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई है।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद रफीक (55), राफिया बी (50) और इरफान अहमद (22) के तौर पर हुई है। भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है। उस पार भी जबरदस्त तबाही होने की सूचनाएं हैं।