• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vishvendra Singh and Bhanwar lal Sharma suspended
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (13:45 IST)

विश्वेन्द्रसिंह और भंवरलाल शर्मा कांग्रेस से निलंबित

विश्वेन्द्रसिंह और भंवरलाल शर्मा कांग्रेस से निलंबित - Vishvendra Singh and Bhanwar lal Sharma suspended
जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सरकार गिराने के लिए पैसों के लेन-देन के बारे में एक ऑडियो के बाद पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्रसिंह तथा विधायक भंवरलाल शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
 
पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि इस मामले की जांच स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी द्वारा की जा रही है तथा जांच पूरी होने तक दोनों विधायक को पार्टी से निलंबित किया गया है।
 
सुरजेवाला ने एसओजी से मांग की है कि तथाकथित ऑडियो के आधार पर शेखावत एवं भाजपा नेता संजय जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया जाए।
 
कांग्रेस पार्टी की यह भी मांग है कि इस मामले की जांच कर सम्पूर्ण खुलासा किया जाए कि विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए काला धन कहां से आया तथा किस-किस को दिया गया है।
 
इसके अलावा इस मामले की साजिश में केन्द्र सरकार के कौन से अधिकारी एवं एजेंसियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने सिंह एवं शर्मा की प्राथमिक सदस्यता इस मामले की जांच सामने आने तक निलंबित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
 
सुरजेवाला ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ऐसी परिस्थितियों में कोरोना महामारी एवं चीन के मामले में ध्यान देने के बजाय चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश में लगी हुई है। 
 
इस अवसर पर विधायक चेतन डूडी ने बताया कि उन्हें भी खरीद-फरोख्त के लिए प्रलोभन दिया गया तथा इसकी जांच कर रही एसओजी उन्हें जहां भी बुलाए उसके लिए वह उपस्थित होने के लिए तैयार है। (वार्ता)