• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Samina Bi met Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 दिसंबर 2023 (17:42 IST)

CM शिवराज से मिली समीना बी, BJP को वोट देने पर हुई थी प्रताड़ित

CM शिवराज से मिली समीना बी, BJP को वोट देने पर हुई थी प्रताड़ित - Samina Bi met Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
Samina Bi met Chief Minister Shivraj Singh Chouhan : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भाजपा को वोट देने पर परिवार के सदस्यों द्वारा प्रताड़ित लाड़ली बहना समीना बी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज मुलाकात की। भाजपा को वोट देने पर परिवार के सदस्यों ने समीना को प्रताड़ित किया था, इतना ही नहीं महिला की उसके देवर ने पिटाई भी की थी।

खबरों के अनुसार, सीहोर जिले में भाजपा को वोट देने पर परिवार के सदस्यों द्वारा लाड़ली बहना समीना को प्रताड़ित किए जाने की जानकारी जब मुख्यमंत्री शिवराज को मिली तो उन्‍होंने उसे अपने आवास बुलाकर चर्चा की। उसका हाल जाना और उसे सुरक्षा और सम्मान देने को लेकर आश्वस्त किया।

मुलाकात के दौरान समीना बी ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज को दी। समीना बी ने बताया कि भैया आपने मेरे और मेरे परिवार की चिंता की है, इसलिए मैं आगे भी भाजपा को वोट दूंगी। गौरतलब है कि समीना भाजपा को वोट दिया था, जिसके कारण उसके देवर ने उसकी पिटाई कर दी थी।

समीना बी विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद 4 दिसंबर को वह अपने बच्चों के साथ भाजपा की जीत का जश्न मना रही थी, तभी उसके देवर जावेद ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी थी। उसका देवर जावेद भाजपा को वोट देने से नाराज था।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
शिवराज सिंह ने कहा- सभी को राम राम... क्‍या वे समझ गए हैं?