• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Announcement of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
Written By
Last Modified: इंदौर , सोमवार, 10 जुलाई 2023 (18:59 IST)

CM शिवराज का एक और बड़ा वादा, महिलाओं की मासिक आमदनी होगी 10 हजार

Shivraj Singh Chouhan
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य सरकार घरेलू कामकाज करने वाली हर महिला के लिए 10000 रुपए की मासिक आमदनी सुनिश्चित करेगी। मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री महिलाओं के लिए 'लाडली बहना योजना' शुरू कर चुके हैं।
 
चौहान ने कहा कि यह आमदनी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित महिलाओं को महज दो प्रतिशत की ब्याज दर से बैंक से ऋण दिलाया जाएगा ताकि वे आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूह बनाकर रोजगार शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि इस कर्ज की अदायगी की गारंटी सरकार लेगी।
 
चौहान, प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त लाभार्थी महिलाओं के खातों में पहुंचाने के भव्य समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
 
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले शुरू की गई इस योजना के तहत लाभार्थी महिला को हर महीने सरकारी खजाने से 1000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है और मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि इस रकम को सिलसिलेवार तरीके से बढ़ाकर 3000 रुपए तक पहुंचाया जाएगा।
 
चौहान ने बताया, हमने फैसला किया है कि 21 से 23 साल तक की उम्र वाली विवाहित महिलाओं तक भी लाडली बहना योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा और इसके लिए वे 25 जुलाई से आवेदन कर सकेंगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 64 अंक मजबूत, शेयर बाजार में लौटी तेजी