गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Big announcement of CM Shivraj Singh Chouhan regarding Ladli Bahna Yojana
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शनिवार, 8 जुलाई 2023 (18:26 IST)

ट्रैक्टर वाले किसान परिवार की बहनों को भी मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ: CM शिवराज

ट्रैक्टर वाले किसान परिवार की बहनों को भी मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ: CM शिवराज - Big announcement of CM Shivraj Singh Chouhan regarding Ladli Bahna Yojana
भोपाल। शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना का लाभ अब प्रदेश में 21 साल की उपर की महिलाओं के साथ ट्रैक्टर वाले किसान परिवार जिनके पास पांच एकड़ तक जमीन है उनको भी मिला। शनिवार को दिग्विजय सिंह के गढ़ राघौगढ़ में लाड़ली बहना योजना के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बड़ा एलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जो महिलाएं लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने से छूट गई है उनके लिए वह 10 जुलाई को फॉर्म भरने की तारीख की घोषणा करेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मैंने बहनों को वचन दिया था कि हर महीने 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना का पैसा आपके खातों में आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 10 जुलाई को दोपहर एक बजे बहनों के खाते में इन्दौर से सिंगल क्लिक से राशि डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दिन लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेंगी, जिससे यह सेना लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण की बाकी योजनाओं के भी ठीक से क्रियान्वयन में योगदान दे सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिन को प्रदेश में उत्सव के रूप में मना देंगे और इंदौर के कार्यक्रम से प्रदेश की सभी अन्य जिलों की महिलाएं वर्चुअली जुड़ेगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सरकारी पदों पर 15 अगस्त तक एक लाख भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद प्रदेश में 50 हजार और  भर्तियां की जाएगी।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 134 करोड़ रूपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन और हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हित-लाभ भी वितरित किए।
ये भी पढ़ें
Realme ने 1TB Storage, 5000mAh Battery से लैस दमदार Smartphones किए Launch, कम कीमत में दमदार फीचर्स