• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Salary of MLAs increased by 40000 in West Bengal
Written By
Last Modified: कोलकाता , गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (19:56 IST)

पश्चिम बंगाल में 40000 बढ़ा विधायकों का वेतन

पश्चिम बंगाल में 40000 बढ़ा विधायकों का वेतन - Salary of MLAs increased by 40000 in West Bengal
Salary of MLAs increased in Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को राज्य के विधायकों के वेतन में 40 हजार रुपए प्रति माह की वृद्धि की घोषणा की।
 
सदन में घोषणा करते हुए बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री के वेतन में कोई संशोधन नहीं किया गया है क्योंकि वह लंबे अरसे से किसी प्रकार का वेतन प्राप्त नहीं कर रही हैं।
 
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के विधायकों का वेतन दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी कम है। इसलिए यह फैसला किया गया है कि उनके वेतन में 40 हजार रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की जाएगी।
 
बनर्जी ने हालांकि बढ़ोतरी के बाद भत्तों और विभिन्न स्थायी समितियों के सदस्यों के रूप में अतिरिक्त वेतन सहित विधायकों के वास्तविक वेतन का विवरण नहीं दिया। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
आदित्य-L1 ने ली सेल्फी, लक्ष्य पर पहुंचने के बाद भेजेगा रोज 1440 तस्वीर