• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shubhendu Adhikari's statement regarding violence in Bengal Panchayat elections
Written By
Last Modified: कोलकाता , शनिवार, 15 जुलाई 2023 (23:14 IST)

बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं किया : शुभेंदु अधिकारी

बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं किया : शुभेंदु अधिकारी - Shubhendu Adhikari's statement regarding violence in Bengal Panchayat elections
Bengal Panchayat Election Violence Case : पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल में हुए पंचायत चुनाव के दौरान भड़की हिंसा को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं किया। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुभेंदु अधिकारी के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता राज्य में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
 
शुभेंदु ने हावड़ा जिले के अमता में भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों का दौरा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव के दौरान इन भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर हमला किया गया था। भाजपा नेता ने हमले के पीड़ितों को सुरक्षा प्रदान करने में कथित रूप से विफल रहने के लिए स्थानीय अधिकारियों कीगिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि वह पीड़ितों को सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में ले जाएंगे।
 
उन्होंने कहा, ममता बनर्जी इन घटनाओं से अनभिज्ञता जता रही हैं। जब तक उन पर कार्रवाई नहीं होती, मैं चैन से नहीं बैठूंगा। उनकी पार्टी ने उसके आतंक और भय से लड़ने का साहस करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को सबक सिखाने की साजिश रची।
 
विपक्ष के नेता ने कहा, टीएमसी ने 2021 के विधानसभा चुनावों के बाद उसी आतंकी रणनीति का सहारा लिया था। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि टीएमसी समर्थक ऐसे गंभीर अपराध करके बच न जाएं। इसके बाद शुभेंदु अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर गए। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में टीएमसी का जंगल राज जल्द ही खत्म हो जाएगा। 
 
टीएमसी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि शुभेंदु अधिकारी राज्य में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के खिलाफ एक 'शैतानी' राजनीतिक साजिश के पीछे हैं। टीएमसी के राज्यसभा सदस्य शांतनु सेन ने कहा, शुभेंदु को जनता के बीच कोई समर्थन नहीं है। केवल एक चीज जो वह जानते हैं, वह है अदालत में भागना।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Air India Flight : अधिकारी से फ्लाइट में मारपीट, साथ बैठे यात्री ने सिर मरोड़ा और जड़ा थप्पड़