गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mamta Banerjee said, I did not call Union Home Minister Amit Shah
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (18:50 IST)

नहीं किया शाह को फोन, साबित हुआ तो दे दूंगी इस्तीफा : ममता बनर्जी

Mamta Banerjee
  • ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को फोन नहीं किया
  • ममता बनर्जी ने बंगाल के नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी के दावे को खारिज किया
  • ममता बनर्जी ने कहा कि यह साबित हो जाता है तो मैं इस्तीफा दे दूंगी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि अगर यह साबित हो जाता है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा गंवाने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को फोन किया, तो वह इस्तीफा दे देंगी। बंगाल के नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी के दावे कि उन्होंने (ममता ने) गृहमंत्री शाह को फोन किया था को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खारिज कर दिया।

पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय में बातचीत में बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी का नाम ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस बना रहेगा। बंगाल के नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी के दावे कि उन्होंने (ममता ने) फोन किया था, को खारिज करते हुए बनर्जी ने कहा, अगर यह साबित होता है कि मैंने टीएमसी के राष्ट्रीय दर्जे को लेकर अमित शाह को फोन किया था तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।

अधिकारी ने मंगलवार को दावा किया था कि निर्वाचन आयोग ने जब टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म कर दिया था तो बनर्जी ने अमित शाह को फोन कर उनसे फैसले को निरस्त करने का अनुरोध किया था। बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वह (भाजपा) 2024 के लोकसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुभवी राजनेता मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु द्वारा उनके पिता के लापता होने की शिकायत पर राज्य प्रशासन गौर करेगा। रॉय के परिवार का कहना है कि वे मनोभ्रंश और पार्किंसंस रोग से पीड़ित हैं। रॉय गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली में नाटकीय रूप से सामने आए और दावा किया कि वह भाजपा सांसद और विधायक हैं और अमित शाह से मिलना चाहते हैं।

बनर्जी ने कहा, मुकुल रॉय भाजपा के विधायक हैं और अगर वे दिल्ली जाना चाहते हैं तो यह उनका मामला है। टीएमसी से अलग होने के बाद रॉय ने भाजपा के टिकट पर 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन बाद में ममता के खेमे में वापस चले गए। उन्होंने भाजपा नेतृत्व के हाथों दुर्व्यवहार की शिकायत भी की।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
नरेंद्र मोदी सरकार में सांप्रदायिकता ज्‍यादा सिर उठा रही है, इसे रोका जाना चाहिए