बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sadhu murdered in Nanded district of Maharashtra
Written By
Last Updated : रविवार, 24 मई 2020 (17:41 IST)

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में साधु और एक अन्य व्यक्ति की हत्या से तनाव

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में साधु और एक अन्य व्यक्ति की हत्या से तनाव - Sadhu murdered in Nanded district of Maharashtra
औरंगाबाद (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में नागथना स्थित एक आश्रम में एक साधु और एक अन्य व्यक्ति की रविवार सुबह हत्या से तनाव उत्पन्न हो गया है। लूटपाट के मकसद से की गई हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि आरोपी को तेलंगाना की सीमा से लगे तनूर थाना क्षेत्र से कुछ घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान साईनाथ लिंगदे के रूप में की गई है। उसके खिलाफ हत्या का 10 साल पुराना एक मामला भी है।
 
पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मागर ने बताया कि उमरी थाना क्षेत्र के तहत नागथना में साधु शिवाचार्य निर्णय रूद्रप्रताप महाराज (33) और भगवान शिंदे नाम के 55 वर्षीय एक व्यक्ति की सुबह करीब चार बजे हत्या कर दी गई।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी 70,000 रुपए और एक लैपटॉप लेकर भाग गया था। इस दोहरे हत्या के बारे में ट्वीट करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, ‘साधु और एक सेवकरी की नांदेड़ जिले में नृशंस हत्या स्तब्ध करने वाला और दु:खद है। मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं।’
 
उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘राज्य सरकार से मेरा यह अनुरोध है कि आरोपी को फौरन गिरफ्तार किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उसे कठोर सजा मिले।’
ये भी पढ़ें
एयरएशिया इंडिया ने सभी 21 जगहों की उड़ानों के लिए शुरू की बुकिंग