• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. AirAsia India starts booking for flights
Written By
Last Modified: रविवार, 24 मई 2020 (17:59 IST)

एयरएशिया इंडिया ने सभी 21 जगहों की उड़ानों के लिए शुरू की बुकिंग

एयरएशिया इंडिया ने सभी 21 जगहों की उड़ानों के लिए शुरू की बुकिंग - AirAsia India starts booking for flights
मुंबई। सस्ती विमानन सेवा देने वाली कंपनी एयरएशिया इंडिया ने अपनी सभी 21 स्थानों की उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने यह फैसला देश में 25 मई से विमानन सेवाएं फिर शुरू होने के चलते यह निर्णय किया है।
 
कंपनी ने कहा कि सुरक्षित यात्रा के लिए वह सभी नियामकीय दिशानिर्देशों और मानक परिचालन प्रक्रियाओं का पालन करेगी।
 
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील भास्करन ने कहा कि वह सरकार के सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने और नए प्रोटोकॉल के तहत घरेलू उड़ानों को चरणबद्ध तरीके से फिर शुरू करने में मदद करने का स्वागत करते हैं। चालक दल और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हए परिचालन किया जाएगा।
 
विज्ञप्ति के मुताबिक यात्रियों को अनिवार्य तौर पर वेब चेकइन करना होगा। साथ हवाईअड्डे पर आने से पहले आरोग्य सेतु एप को डालना और स्व-घोषणा पत्र को पूरा भरना होगा। यात्रियों को यात्रा से 2 से 4 घंटे पहले हवाईअड्डे पर आने की सलाह भी दी जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजस्थान में Corona संक्रमण से एक और मौत, 152 नए मामले