• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. RSS workers, Murder, Kerala Police
Written By
Last Modified: केरल , शनिवार, 16 जुलाई 2016 (19:23 IST)

केरल के कुन्नूर में RSS कार्यकर्ता की हत्या

केरल के कुन्नूर में RSS कार्यकर्ता की हत्या - RSS workers, Murder, Kerala Police
केरल। केरल में बीती रात कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। घटना केरल के कुन्नूर की है। सीपीएम नेता धनराज को पय्यानूर में मारा गया वहीं इसके कुछ देर बाद आरएसएस नेता को भी मौत के घाट उतार दिया गया।
 
सीपीएम के नेता धनराज पर पर उस समय हमला किया गया जब वे घर पर थे, वहीं इसके एक घंटे बाद ही आटो रिक्शा चालक और आरएसएस कार्यकर्ता सीके रामचंद्रन पर हमला बोला गया। सीपीआईएम और आरएसएस-बीजेपी एक दूसरे पर इस हिंसा के लिए आरोप मढ़ रहे हैं। दोनों ही संगठनों ने पय्यानूर और आसपास के इलाके में बंद का अह्वान किया है।
 
बीती रात जिले में संघर्ष की खबरें थीं। इस दौरान सीपीएम-बीजेपी समर्थकों के घरों पर हमले किए गए। बता दें कि मई में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कुन्नूर और केरल के दूसरे हिस्सों में राजनीतिक हिंसा चरम पर थी। राज्य में मतदान से जुड़ी हिंसा के एक हजार से अधिक मामले सामने आए थे, जिनमें से अधिकांश कुन्नूर से थे।
ये भी पढ़ें
IS ने ली नीस जनसंहार की जिम्मेदारी