शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. International news, IS, terrorist attack
Written By
Last Modified: बेरूत , शनिवार, 16 जुलाई 2016 (19:33 IST)

IS ने ली नीस जनसंहार की जिम्मेदारी

International news
बेरूत। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने फ्रांस के राष्ट्रीय अवकाश दिवस पर नीस में हुए ट्रक हमले में 84 लोगों के मारे जाने की घटना की जिम्मेदारी ली है। 
जिहादियों से संबद्ध समाचार देने वाली एक समाचार सेवा ‘अमक’ ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
अमक ने एक आईएस सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि उसके सैनिकों में से एक ने सहयोगी देशों के साथ मिलकर (आईएस) के खिलाफ लड़ने वालों को लक्षित करने के लिए गुरुवार के नरसंहार से जवाब दिया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विजय माल्‍या के खिलाफ 'गैर जमानती वारंट'