शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. rss chief mohan bhagwats warora bhadravati road
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 मई 2019 (22:56 IST)

RSS प्रमुख मोहन भागवत के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

RSS प्रमुख मोहन भागवत के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त - rss chief mohan bhagwats warora bhadravati road
नागपुर। आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के काफिले का एक वाहन चंद्रपुर जिले के वरोरा में सड़क के बीच में खड़ी एक गाय को बचाने के प्रयास में पलट गया जिसमें उनका एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस ने बताया कि भागवत चंद्रपुर से नागपुर लौट रहे थे, उसी समय एक एसयूवी के चालक ने सड़क पर एक गाय खड़ी देखी। भागवत को ‘जेड श्रेणी’ की सुरक्षा मिली हुई है।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक ने गाय को बचाने का प्रयास किया और तेज ब्रेक लगाया जिसके कारण एक टायर फट गया और वाहन पलट गया।
 
उन्होंने बताया कि चंद्रपुर-नागपुर राजमार्ग पर वरोडा के निकट शाम 5 बजकर 15 मिनट पर हुई घटना में गाय को चोट नहीं आई।
 
उन्होंने बताया कि भागवत का वाहन पहले ही गाय को पार कर गई थी, लेकिन उनके काफिले में शामिल एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
 
एक अधिकारी ने बताया कि एसयूवी में सीआईएसएफ के 6 जवान थे, जिसमें से एक जवान वाहन पलटने के कारण घायल हो गया।
 
पुलिस ने बताया कि बाकी काफिला तय कार्यक्रम के अनुसार गुजरा और घायल सुरक्षा अधिकारी को इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन की कंपनी हुवावे को अमेरिका ने किया ब्लैकलिस्ट, बताया राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा