• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. rural
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 सितम्बर 2021 (17:23 IST)

गलती से खाते में आए 5.5 लाख रुपए, पैसा वापस मांगने पर यह बोला ग्रामीण

गलती से खाते में आए 5.5 लाख रुपए, पैसा वापस मांगने पर यह बोला ग्रामीण | rural
ये मामला बड़ा ही दिलचस्प है तथा बिहार के खगड़िया जिले का है। बिहार के खगड़िया जिले में एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है। एक व्यक्ति के खाते में अचानक साढ़े पांच लाख रुपए आ गए। रुपए आने के बाद उस व्यक्ति को लगा कि पीएम मोदी ने उसके खाते में ये रुपए भेजे होंगे। अपने खाते से वो रुपए निकालकर खर्च करने लगा।

 
यह सारा मामला बैंक की गलती के कारण हुआ। यहां के रंजीत दास के खाते में साढ़े 5 लाख रुपए चले गए। बैंक को जब इस भूल का एहसास हुआ तो उन्होंने रंजीत दास से संपर्क किया और पैसे वापस करने की मांग की, लेकिन रंजीत ने यह कहते हुए पैसे वापस करने से इंकार कर दिया कि ये पैसे पीएम मोदी ने मेरे खाते में जमा करवाए हैं।

 
बैंक की ओर से रंजीत दास को रुपए वापस करने के संदर्भ में कई नोटिस भी भेजी गई, लेकिन उसने पैसे वापस करने से साफ मना कर दिया। आखिरकार बैंक की ओर से रंजीत दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने रंजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें
कौनसी पुरानी गाड़ियां बन रही हैं लोगों की पसंद, जानिए...