रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rs 33 lakh, Cash Van, Cash van employee
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 मई 2018 (19:20 IST)

कैश वैन कर्मचारियों से 33 लाख लूटकर भागे बदमाश

कैश वैन कर्मचारियों से 33 लाख लूटकर भागे बदमाश - Rs 33 lakh, Cash Van, Cash van employee
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र से दिनदहाड़े बदमाश तैंतीस लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक (नगर) अंकित मित्तल ने बताया कि एक निजी कंपनी के कर्मचारी राहुल और अजय बैग में 33 लाख रुपए लेकर कैश वैन से एटीएम में डालने जाने वाले थे।


सिविल लाइन क्षेत्र में एक्सिस बैंक की शाखा के पास उनकी वैन खड़ी थी तभी पीछे से मोटरसाइकल पर हेलमेट पहनकर आए बदमाश झपट्टा मार राहुल के हाथ से रुपयों से बैग लूटकर फरार हो गए। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक/पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित तमाम उच्च पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ की।

पुलिस का दावा है कि लुटेरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। गौरतलब है कि मुरादाबाद-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पीली कोठी चौराहे से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आवास करीब 150 मीटर दूर है। दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस अधीक्षक यातायात का कार्यालय भी कुछ दूरी पर है। (वार्ता)