सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Passport
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (12:30 IST)

खुशखबर, पासपोर्ट बनाना अब और आसान होगा...

खुशखबर, पासपोर्ट बनाना अब और आसान होगा... - Passport
मुरादाबाद। लोगों की सुविधा के लिए केन्द्र सरकार आगामी एक वर्ष के दौरान देश के सभी मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट कार्यालय खोलेगी।
 
विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार देश के सभी मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट कार्यालय खोलेगी। डाकघरों में पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। इससे असुविधा और समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद जैसे निर्यातक शहर के लिए यह योजना काफी लाभप्रद साबित होगी।
 
सिंह ने कहा कि निर्यात नगरी में पासपोर्ट बनवाने के लिए यहां के लोगों को बाहर जाना पड़ता है। डाकघरों में ही पासपोर्ट बनने की सुविधा होने पर निर्यातकों को काफी राहत मिलेगी। 
 
स्वदेशी जागरण मंच के एक कार्यक्रम में रविवार को मुरादाबाद में पहुंचे विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन साल में समयबद्धता के साथ जनकल्याण के काम पूरे किए हैं। ऐसा पूर्ववर्ती सरकारों ने नहीं किया।
 
केंद्र सरकार की साढ़े तीन साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने पहल करके विदेशों में फंसे 85 हजार नागरिकों को सकुशल देश लौटाने का काम किया है। यमन, लीबिया, ईराक समेत कई देशों में फसे भारतीयों को स्वदेश लाया गया। 
 
विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना साकार करने के लिए सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बड़ा आरोप, आतंकी संगठन के कार्यक्रम में हामिद अंसारी