सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. RJD leader killed in Patna
Written By
Last Modified: पटना , गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (10:24 IST)

पटना में राजद नेता की गोली मारकर हत्या

RJD leader
पटना। बिहार में राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ इलाके में गुरुवार तड़के अज्ञात अपराधियों ने राजद नेता और वार्ड पार्षद केदार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।
 
वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि वार्ड पार्षद आज सुबह जब मार्निंग वॉक के लिए निकले थे तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने नया टोला इलाके में घर के पास ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
 
महाराज ने बताया कि घटना का कारण कई लोगों के साथ उनका भूमि विवाद माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक केदार यादव के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भाजपा अध्यक्ष ने ली थी 'बेटी बचाने' की शपथ, बेटे ने किया शर्मसार...