सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. relief to Salman Khan in black deer case
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (13:59 IST)

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को राहत

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को राहत - relief to Salman Khan in black deer case
जोधपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान को बहुचर्चित हिरण शिकार मामले में आज अदालत ने हाजरी माफी दे दी।
 
इस मामले में सलमान खान को मंगलवार को अदालत में पेश होना था, लेकिन उनकी तरफ से वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के मद्देनजर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में हाजरी माफी पेश की गई है। इस पर अदालत ने हाजरी माफी स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई आगामी 16 जनवरी तय कर दी।
 
उल्लेखनीय है कि जोधपुर में काला हिरण शिकार मामले में वर्ष 2018 में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में सह-आरोपी फिल्म अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू एवं सोनाली बेन्द्रे को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया था। सलमान को भी तीन दिन बाद जमानत मिल गई थी।
 
हालांकि सलमान को आर्म्स एक्ट के मामले में बरी कर दिया गया था, लेकिन राज्य सरकार ने इसे चुनौती दे रखी है। सलमान खान ने भी 5 साल की सजा को चुनौती दे रखी है। इन दोनों मामलों की सुनवाई में सलमान को अदालत में पेश होना था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पति ने महिला की हत्या की, सजी-धजी युवती का शव देखकर सन्नाटे में आ गए लोग