गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Regional News, pets
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (21:31 IST)

पालतू जानवरों का ऑनलाइन पंजीकरण कराने की सुविधा

पालतू जानवरों का ऑनलाइन पंजीकरण कराने की सुविधा - Regional News, pets
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के बाशिंदे जल्द ही अपने कुत्तों या अन्य पालतू जानवरों का 500 रुपए शुल्क देकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे।
दक्षिण दिल्ली नगर निगम के पशु चिकित्सा सेवा निदेशक आरबीएस त्यागी ने बताया कि हमने 22 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा शुरू करने की योजना बनाई थी। लेकिन अब यह इसी सप्ताह या अगले सप्ताह की शुरआत से उपलब्ध होगी। 
 
दक्षिण दिल्ली में ज्यादातर लोग पालतू जानवर रखते हैं, जिनमें मुख्य रूप से कुत्ते शामिल हैं। हालांकि कुछ लोग बिल्ली, तोता, गिनी पिग एवं अन्य पालतू जानवर रखते हैं। त्यागी ने कहा कि आवेदक स्व-सत्यापित कागजात, आवास प्रमाणपत्र और टीकाकरण प्रमाण पत्र सहित सभी विवरण ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। पंजीकरण शुल्क 500 रुपए होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्‍विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय बने मोदी