• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National news, Narendra Modi, social media, Twitter
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (21:38 IST)

ट्‍विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय बने मोदी

National news
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय बन गए हैं। इस सोशल मीडिया पर 25 अगस्त तक मोदी के 2.21 करोड़ फॉलोवर्स हैं, जबकि बिग बी के फॉलोअर्स की संख्या दो करोड़ है।
जनवरी में मोदी ने ट्‍विटर पर फॉलोअर्स की संख्या में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया था। शाखरुख फिलहाल ट्‍विटर पर तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हैं।
 
मोदी 2009 से ट्विटर पर सक्रिय हैं और वेबसाइट के अनुसार, दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस मामले में पहले स्थान पर हैं।
 
मोदी ने ट्‍विटर का प्रयोग मेक-इन-इंडिया, स्वच्छ-भारत, मन-की-बात और सेल्फी-विद-डॉटर अभियानों को लोकप्रिय बनाने तथा नागरिकों से जुड़ने के लिए किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खुशखबर! हवाई यात्रियों को मिलेगी विमान में इंटरनेट सुविधा