अमोनिया गैस के रिसाव से मचा हड़कंप
लखनऊ/ फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक कोल्ड स्टोरेज के अंदर अमोनिया गैस के रिसाव के चलते हड़कंप मच गया। लोग घर से बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर जाने का प्रयास कर रहे हैं और पुलिस मौके पर पहुंच गांव खाली कराने की कोशिश कर रही है।
गैस के तेज़ रिसाव होने के चलते राहत और बचाव के लिए कोई अंदर नहीं जा पा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में थाना जहानाबाद के अंतर्गत नारायणपुर मे गरिमा कोल्ड स्टोर मे अमोनिया गैस का रिसाव होने से अफरातफरी मची हुई है।
लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने यातायात को भी रोक दिया है और गांव खाली कराने में जुटी हुई है। पुलिस के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार कोल्ड स्टोरेज से सुरक्षित मजदूरों बाहर निकाल आए हैं और अभी बचाव कार्य जारी है। गैस रिसाव की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक अमोनिया गैस के रिसाव रोकने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी।