1 दिन में 2 बार ट्रांसफर, RAS पूजा मीणा बोलीं- सेक्स रैकेट चलाते हैं पवन अरोड़ा
जयपुर। राजस्थान की अफसरशाही में उस समय हड़कंप मच गया जब वरिष्ठ RAS अधिकारी पूजा मीणा ने चर्चित IAS पवन अरोड़ा पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया। महिला अधिकारी का 16 दिन पहले 1 दिन में 2 बार ट्रांसफर हुआ था। पूजा मीणा ने शहरी निकाय मंत्री शांति धारीवाल पर भी आईएएस अफसर पवन अरोड़ा को संरक्षण देने के आरोप लगाए। पवन अरोड़ा ने इन आरोपों का खंडन किया है।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी (RAS) पूजा मीणा 9 जनवरी को झालावाड़ में नगर परिषद कमिश्नर थीं, यहां से उनका तबादला नागौर नगर परिषद में कर दिया गया। उसी दिन उन्हें निदेशालय भेज दिया गया। 10 जनवरी को उन्हें जयपुर हैरिटेज नगर निगम में उपायुक्त पद पर पोस्टिंग दे दी गई।
पूजा मीणा ने आईएएस पवन अरोड़ा को राजस्थान सरकार का सबसे बदमाश आदमी बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि पवन अरोड़ा मुझे प्रताड़ित करते हैं। जब वे डीएलबी डिपार्टमेंट में थे, तभी से उन्होंने महिलाओं का ग्रुप बना रखा था और डिपार्टमेंट में सेक्स रैकेट चला रखा था। उन्होंने अरोड़ा पर परेशान करने के लिए बार-बार तबादला करने का भी आरोप लगाया।
पूजा मीणा ने आरोप लगाया कि पवन अरोड़ा को राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल का संरक्षण हैं। हालांकि पवन अरोड़ा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया।