पुजारी ने किया युवती से बलात्कार
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा क्षेत्र में मंदिर के पुजारी पर एक युवती ने कई माह तक बलात्कार करने का आरोप लगाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाघा गांव स्थित रामजानकी मंदिर के पुजारी महंत पर एक युवती ने बलात्कार किए जाने का आरोप लगाया है। आरोपी बलात्कारी महंत पर कथित बलात्कार से सम्बन्धित फोटो और सीडी बनाकर गांव में वितरित करने का भी आरोप है।
युवती के पति का आरोप है कि 31 जुलाई, 2016 को महंत वशीकरण तंत्र का प्रयोग करके उसकी पत्नी को जेवरात के साथ घर से भगाकर ले गया था और मोबाइल से उसका अश्लील चित्र खींचकर गांव में वितरित किया। इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बिसंडा थानाध्यक्ष को मुकदमा पंजीकृत कर महंत पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। (वार्ता)