शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rape, Murder of girl student
Written By
Last Updated :रांची , बुधवार, 4 जनवरी 2017 (09:58 IST)

बलात्कार बाद छात्रा की हत्या, सीबीआई करेगी जांच

बलात्कार बाद छात्रा की हत्या, सीबीआई करेगी जांच - Rape, Murder of girl student
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के बूटी मोड़ इलाके में इंजीनियरिंग कॉलेज की एक 19 वर्षीया छात्रा की कथित रूप से बलात्कार के बाद गला घोंटकर, जलाकर की गई हत्या की जांच अब केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का फैसला किया है।
 
एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां बताया कि छात्रा के परिजनों और छात्रों के अनुरोध को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को इस आशय का फैसला किया। मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध अब गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा जहां से इसके बारे में अंतिम फैसला किया जाएगा।
 
शहर के बूटी मोड़ इलाके में एक मकान में रहकर समीप के रामटहल चौधरी इंजीनियरिंग कालेज में अध्ययन कर रही हजारीबाग की 19 वर्षीया छात्रा को अधजली अवस्था में 16 दिसंबर की सुबह उसके कमरे से बरामद किया गया था। उसे तत्काल राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। 
 
बाद में पुलिस जांच में छात्रा को बलात्कार के बाद जलाकर मारने की पुष्टि हुई जिसके आधार पर तथा छात्रा के पिता के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोषियों की तलाश की जा रही थी लेकिन अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। (भाषा)