बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ramesh kumar rawat awarded
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (19:05 IST)

डॉ. रमेश कुमार रावत को राजस्थान ग्रामीण गौरव अवार्ड

Ramesh kumar rawat
जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. रमेश कुमार रावत को हैल्पिंग हैंड सोसायटी की और से राजस्थान ग्रामीण गौरव अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया है।
 
हैल्पिंग हैंड सोसायटी की और से सम्मान समारोह 21 अक्टूबर को चौमूं तहसील स्थित शाहीबाग पैलेस में किया गया था। यह अवार्ड कार्यक्रम के अतिथि एवं कालबेलिया नृत्य को विश्व परिदृश्य पर ले जाने वाली पद्मश्री से सम्मानित गुलाबो एवं दूरदर्शन पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के संचालक, संयोजक रिटायर्ड आईएएस महेंद्र सुराणा तथा हैल्पिंग हैंड सोसायटी के संरक्षक, अध्यक्ष तथा समाजसेवी सुरेश सेरावत ने डॉ. रावत को पत्रकारिता, पत्रकारिता शिक्षा, जनसंपर्क एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया।
 
कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ गुलाबो ने भी कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी।