• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Encounter in Kashmir, 2 terrorists killed
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (12:26 IST)

कश्मीर में घेराबंदी कर दो आतंकियों को मार गिराया, एक जवान शहीद

कश्मीर में घेराबंदी कर दो आतंकियों को मार गिराया, एक जवान शहीद - Encounter in Kashmir, 2 terrorists killed
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि एक जवान शहीद हो गया।
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि बारामूला में सोपोर के पाजलपोरा डांगीवाचा में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आज सुबह एक संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया। 
 
हालांकि जब सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी शुरू की तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।
  
इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल जवान को तुरंत एक अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शहीद जवान की पहचान बृजेश कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घेराबंदी और तलाश अभियान अभी भी जारी है।
 
सोपोर में किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है और सभी शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है।
 
बारामुला जिले के क्रीरी पाट्टन में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आंतकवादी मारे गए थे। दक्षिण कश्मीर में भी गुरुवार शाम दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए थे, जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया तथा एक अन्य घायल हो गया। 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी ने दी गिरफ्तारी, CBI विवाद पर कांग्रेस का हल्ला बोल