सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Kashmir
Written By
Last Updated :बारामूला , गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (23:41 IST)

कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़, चार लश्कर आतंकवादी ढेर

कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़, चार लश्कर आतंकवादी ढेर - encounter in Kashmir
बारामूला। जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के करीरी पट्टन में गुरुवार को तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी मारे गए।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आज तड़के क्रीरी पट्टन में संयुक्त जांच अभियान चलाया।
 
अधिकारी ने कहा, 'क्षेत्र में आने जाने के सभी रास्तों को बंद कर घर-घर तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुरक्षा बलों के जवान जैसे ही गांव में एक खास जगह पर पहुंचे तो वहां एक घर में छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस घर को विस्फोट से उड़ा दिया।
 
सुरक्षा बल जब मलबे को साफ कर रहे थे तो मलबे में छिपे आतंकवादियों ने अचानक उन पर गोलीबारी की और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादी लश्कर के थे और इनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है। (वार्ता)