कोच्चि के निकट ट्रेन पटरी से उतरी, बाल-बाल बचे यात्री
कोच्चि। पालक्काड़ से एर्नाकुलम जा रही मेमू ट्रेन गुरुवार को यहां कलामस्सेरी स्टेशन के नजदीक पटरी से उतर गई।
दक्षिण रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन के पटरी से उतरने से कोई हताहत नहीं हुआ है और रेल यातायात भी प्रभावित नहीं हुआ है।
प्रवक्ता ने बताया कि एर्नाकुलम से 13 किलोमीटर दूर कलामस्सेरी स्टेशन पर जब ट्रेन जा रही थी तब दो पहिये पटरी से उतर गए।
उन्होंने बताया कि मरम्मत का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया गया। हालांकि एर्नाकुलम से पालक्काड़ आने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया। (भाषा)