मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. India first bitcoin ATM in Bengaluru seized, co-founder held
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (19:23 IST)

पुलिस ने बिटकॉइन स्टार्ट-अप के सह-संस्थापक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बिटकॉइन स्टार्ट-अप के सह-संस्थापक को किया गिरफ्तार - India first bitcoin ATM in Bengaluru seized, co-founder held
बेंगलुरु। कर्नाटक पुलिस ने भारत की अपनी बिटकॉइन स्टार्ट-अप के सह-संस्थापक 37 वर्षीय बीवी हरीश को गिरफ्तार किया है। 
 
पुलिस ने उन्हें सरकार की अनुमति के बिना देश की पहली क्रिप्टोकरेंसी एटीएम की स्थापना करने के आरोप में गिरफ्तार मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास दो-दो लैपटॉप, कंपनी की पांच मोहर, एक क्रिप्टोकरेंसी यंत्र और 1.79 लाख रुपए नकद भी बरामद किए हैं। 
      
पुलिस ने बुधवार को बताया कि यूनोकॉइन का सह-संस्थापक हरीश तुमाकुरु का रहने वाला है। पुराने एयरपोर्ट रोड पर स्थित कैम्प फोर्ट मॉल में क्रिप्टोकरेंसी एटीएम को सोमवार को स्थापित किया गया था। 
 
अपराध नियंत्रण शाखा (सीसीबी) ने क्रिप्टोकरेंसी के व्यापार और ऑनलाइन धोखाधड़ी करने की योजना बनाने के आरोप में हरीश और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने लोगों को धोखा देने के लिए क्रिप्टोकरेंसी मशीन स्थापित की थी। 
 
हरीश को प्रथम अतिरिक्त मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
Paytm का करते हैं इस्तेमाल, यह सच्चाई आपके होश उड़ा देगी