मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. boat accident in Mumbai
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (22:08 IST)

25 यात्रियों को ले जा रही बोट शिवाजी स्मारक के पास पलटी, एक की मौत

boat accident
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों और यात्रियों को ले जा रही बोट शिवाजी स्मारक के पास पलट गई। यह हादसा नरीमन प्वाइंट से 2.6 किलोमीटर दूर हुआ।
 
कोस्टगार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि वोट में सवार सभी यात्रियों को बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए हेलिकॉप्टर की मदद भी ली गई। बोट में कुल 25 यात्री सवार थे, इनमें से 24 को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि एक की मौत हो गई।
 
स्टेट कंट्रोल रूम के अनुसार के अनुसार, शव बरामद कर लिया गया है। मृतक की पहचान सिद्धेश पवार के रूप में हुई है। 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के सियासी मैदान में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की एंट्री