बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. terrorist attack on Tral army camp
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018 (08:20 IST)

त्राल में सेना के शिविर पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

त्राल में सेना के शिविर पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद - terrorist attack on Tral army camp
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों की ओर से स्नाइपर राइफल से किए गए हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया। पिछले एक हफ्ते में यह इस तरह का दूसरा हमला है।
 
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने लूरागाम स्थित 42 आर आर शिविर में रात लगभग नौ बजे यह हमला किया। इस हमले में सिपाही नगमसिआमलियाना शहीद हो गए। वह गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे। अधिकारियों ने बताया कि उनके सिर पर गोली लगी। हमले में एक अन्य जवान थाक धोनी घायल हो गया।
 
पिछले चार दिन में यह ऐसा दूसरा हमला है जब सुरक्षा संस्थानों पर हमले के लिए आतंकवादियों ने स्नाइपर राइफल का इस्तेमाल किया है।
 
इससे पहले 21 अक्टूबर को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर पर हमला किया था जिसमें एसएसबी का एक जवान शहीद हो गया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पीएफ योजना से एक साल में 1.45 करोड़ से अधिक अंशधारक जुड़े, सरकार ने जारी किए आंकड़े