रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. rakhi sawant mother passes away
Written By
Last Updated : रविवार, 29 जनवरी 2023 (08:37 IST)

राखी सावंत की मां का निधन, एक्ट्रेस ने बताया- कैसे बीते मां के साथ आखिरी पल?

राखी सावंत की मां का निधन, एक्ट्रेस ने बताया- कैसे बीते मां के साथ आखिरी पल? - rakhi sawant mother passes away
मुंबई। अभिनेत्री राखी सावंत की मां जया भेड़ा का एंडोमेट्रियल कैंसर के कारण शनिवार को मुंबई में एक अस्पताल में निधन हो गया। राखी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर मां संग कुछ आखिरी पल साझा किए थे।
 
जुहू स्थित क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक एवं श्वास रोग विशेषज्ञ दीपक नामजोशी ने कहा कि रात करीब 9 बजे जया भेड़ा ने अंतिम सांस ली।
 
नामजोशी ने कहा कि राखी सावंत की मां को चौथे चरण का एंडोमेट्रियल कैंसर था जो मस्तिष्क, फेफड़े और यकृत तक फैल गया था। उन्हें करीब एक पखवाड़े पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले उनका दूसरे अस्पताल में इलाज हुआ और बाद में उन्हें यहां रेफर कर दिया गया था।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
Photo courtsy : Rakhi Sawant instagram account 
ये भी पढ़ें
पठान बनी शाहरुख खान की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म, पांच दिन में ही चेन्नई एक्सप्रेस से आगे निकली