गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ladli Bahna Yojana will start in Madhya Pradesh, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan announced
Last Modified: शनिवार, 28 जनवरी 2023 (23:23 IST)

मध्यप्रदेश में शुरू होगी लाडली बहना योजना, CM शिवराज का ऐलान हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए

मध्यप्रदेश में शुरू होगी लाडली बहना योजना, CM शिवराज का ऐलान हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए - Ladli Bahna Yojana will start in Madhya Pradesh, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan announced
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में आधी आबादी यानी महिला वोट बैंक को साधने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा‌ ऐलान किया है। प्रदेश में अब लाडली बहना योजना शुरू की जाएगी। योजना के तहत हर पात्र परिवार की बहन के खाते में हर माह एक हजार रुपए डाले जाएंगे, ताकि वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सके। इस योजना पर पांच वर्षों में अनुमानित 60 हज़ार करोड़ रुपए खर्च होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती एवं नर्मदापुरम के गौरव दिवस पर घोषणा की कि लाडली लक्ष्मी योजना की तरह अब प्रदेश में लाडली बहना योजना शुरू की जाएगी। योजना में सभी वर्गों की गरीब बहन को प्रतिमाह एक हजार रुपए मिलेंगे और यदि उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है तो वह पूर्ववत् मिलता रहेगा। योजना पर 5 वर्षों में अनुमानित 60 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना प्रदेश की बहनों की जिंदगी को और बेहतर बनाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे मेरी बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। बहनें सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा, परिवार सशक्त होगा तो समाज सशक्त होगा, समाज सशक्त होगा तो प्रदेश सशक्त होगा। मुख्यमंत्री चौहान नर्मदा जयंती पर नर्मदपुरम के गौरव दिवस में शामिल हुए। उन्होंने नर्मदा घाट पर सपत्नीक नर्मदा मैया की विधि-विधान से पूजा-अर्चना और आरती की।

मुख्यमंत्री ने गौरव दिवस पर जिले को अनेक विकास कार्यों की सौगात देते हुए श्री महाकाल लोक की तर्ज पर नर्मदापुरम लोक और नर्मदा कॉरिडोर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यहां आधुनिक बस स्टेंड भी बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
bharat jodo yatra : भारत जोड़ो यात्रा अंतिम चरण में, महबूबा मुफ्ती ने कहा- कश्मीर के लिए ताज़ी हवा का झोंका है यह पदयात्रा