शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ambedkar statue vandalized by miscreants in Uttar Pradesh, one accused arrested
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 जनवरी 2023 (19:34 IST)

UP में अराजक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा, ग्रामीणों में आक्रोश, एक आरोपी गिरफ्तार

UP में अराजक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर प्रतिमा, ग्रामीणों में आक्रोश, एक आरोपी गिरफ्तार - Ambedkar statue vandalized by miscreants in Uttar Pradesh, one accused arrested
बलिया (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में बौद्ध मठ में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के चौबे छपरा गांव के बौद्ध मठ में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा को शुक्रवार की रात अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।

उधर प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों के साथ बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि प्रतिमा का हाथ क्षतिग्रस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में श्रवण कुमार वर्मा नामक व्यक्ति की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का खुलासा कर चंद्रशेखर सिंह नामक शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रतिमा की मरम्मत करा दी है और गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। (File photo) 
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Mughal Garden : राष्‍ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा...