• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rajnath Singh
Written By
Last Updated :लखनऊ , शुक्रवार, 10 जून 2016 (18:04 IST)

मुख्यमंत्री पद के लिए काबिल चेहरों की कमी नहीं : राजनाथ

मुख्यमंत्री पद के लिए काबिल चेहरों की कमी नहीं : राजनाथ - Rajnath Singh
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले चुनावों में भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए कोई उम्मीदवार पेश किए जाने की कयासबाजियों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी के पास इस पद के लिए काबिल चेहरों की कोई कमी नहीं है।
सिंह ने उत्तरप्रदेश में भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा आगे करके चुनाव लड़ने को लेकर चल रही कयासबाजी के सवाल पर शुक्रवार को यहां कहा कि यूपी में काबिल चेहरों की कोई कमी नहीं है।
 
इस जिक्र पर कि पार्टी की तरफ से उनको ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए जाने की चर्चा है, सिंह ने कहा कि यह काल्पनिक प्रश्न है, इसका कोई मतलब नहीं है।
 
इलाहाबाद में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि राजनाथ सिंह को प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान सौंपी जा सकती है, भले ही उन्हें घोषित तौर पर मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं किया जाए।
 
उत्तरप्रदेश में भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा पेश करने को लेकर कयासबाजी असम में भाजपा को मिली जीत के बाद जोर पकड़ गई है, जहां पार्टी ने सर्वानंद सोनोवाल को चुनाव से महीनों पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश कर दिया था। बिहार का भी उदाहरण दिया जा रहा है, जहां पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं घोषित किया था और विधानसभा चुनाव हार गई थी।
 
भाजपा के अंदरुनी सूत्रों का कहना है कि जातिवाद से प्रभावित उत्तरप्रदेश जैसे राज्य में सिंह को चेहरा बनाकर पेश करने से ब्राम्हण मतदाताओं के बिदक जाने की कथित आशंका के मद्देनजर पार्टी फूंक-फूंककर कदम उठा रही है। 
 
सिंह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और पार्टी का एक बड़ा धड़ा उनके अनुभव और कद को देखते हुए उनको मुख्यमंत्री पद के लिए पेश किए जाने के लिए सर्वदा उपयुक्त मानता है।
 
विभिन्न कार्यक्रमों के सिलसिले में अपने संसदीय क्षेत्र के 2 दिवसीय दौरे पर यहां आए सिंह ने मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया, वहीं जोर देते हुए कहा कि वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा।
 
403 सदस्यों वाली मौजूदा विधानसभा में भाजपा 41 सदस्यों के साथ हालांकि तीसरे स्थान पर है। वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में इसे लोकसभा की 80 में से 71 सीटों पर जीत मिली थी जबकि 2 सीटें इसकी सहयोगी पार्टी अपना दल को मिली थीं। (भाषा)