सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rajasthan, Netbandi, Rajasthan Administrative Service exam
Written By
Last Updated : रविवार, 5 अगस्त 2018 (09:53 IST)

राजस्थान में 'नेटबंदी', आरएएस परीक्षा के कारण प्रदेश में इंटरनेट बंद

राजस्थान में 'नेटबंदी', आरएएस परीक्षा के कारण प्रदेश में इंटरनेट बंद - Rajasthan, Netbandi, Rajasthan Administrative Service exam
जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस)-प्री परीक्षा 2018 का आयोजन होने के कारण प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों समेत परीक्षा केन्द्र वाले शहरों व कस्बों में चार घंटे की 'नेटबंदी' रहेगी। खबरोंके अनुसार परीक्षा वाले स्थानों पर सुबह 9 से एक बजे तक नेट सेवाएं बंद रहेंगी।

आरएएस की प्री परीक्षा के कारण प्रदेश के परीक्षा केन्द्रों वाले शहरों व कस्बों में रविवार को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक नेटबंदी के संभाग मुख्यालयों से अलग-अलग आदेश जारी कर दिए गए। कुछ स्थानों पर सुबह आठ से दो बजे तक की नेटबंदी की गई है।

आरपीएससी ने एक दिन पहले ही अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने समेत परीक्षा की सभी तैयारियों को पूरा करते हुए नकल रोकने के लिए नेटबंदी के विकल्प को खुला रखा था।