गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rajasthan government will recruit 32000 posts in health sector
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (19:41 IST)

खुशखबर, राजस्थान में आईं बंपर भर्तियां, स्वास्थ्य क्षेत्र में 32 हजार पद भरेगी गहलोत सरकार

Ashok Gehlot
जयपुर। राजस्थान सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में लगभग 32000 पदों पर भर्तियां करेगी, जिनमें 1765 पद चिकित्सकों के हैं। मुख्यमंत्री गहलोत की इस मंजूरी से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नियमित रिक्त पदों पर संबंधित सेवा नियमों के अनुसार भर्ती हो सकेगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में 31,827 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है जिनमें 1,765 चिकित्सक, 7,860 नर्सिंग ऑफिसर, 2,880 फार्मासिस्ट, 3,739 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 1,090 सहायक रेडियोग्राफर तथा 2,205 लैब टेक्नीशियन सहित कुल 19,539 नियमित पद एवं 12,288 संविदा पद शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत की इस मंजूरी से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नियमित रिक्त पदों पर संबंधित सेवा नियमों के अनुसार भर्ती हो सकेगी। उक्त विभागों में रिक्त संविदा पदों पर 'राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022' के तहत भर्ती की जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके अनुसार इन विभागों में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान मार्च, 2020 से मार्च, 2022 तक संविदा/तदर्थ आवश्यक अस्थाई आधार पर कार्यरत रहे तथा वर्तमान में भी कार्यरत कार्मिकों को आने वाली भर्तियों में बोनस अंक दिए जाएंगे। संविदा/आवश्यक अस्थाई आधार पर नियुक्त कार्मिक को दो वर्ष से कम कार्य अवधि पर 15, दो से तीन वर्ष की कार्य अवधि पर 20 तथा तीन वर्ष या इससे अधिक कार्य अवधि पर 30 बोनस अंक दिए जाएंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे जिससे कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले कोविड स्वास्थ्य सहायकों एवं अन्य कार्मिकों को भी नौकरी प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि साथ ही इससे मुख्यमंत्री की 'मेडिकल हेल्थ वॉलंटियर फोर्स' के गठन की बजट घोषणा का प्रभावी क्रियान्वयन भी हो सकेगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
बर्फबारी ने रोके गृहमंत्री अमित शाह के कदम, डांगरी के पीड़ितों से नहीं मिल पाए