गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Raj Babbar, worker,
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (21:28 IST)

गुस्साए राज बब्बर ने कार्यकर्ता के बाल खींचे (वीडियो)

गुस्साए राज बब्बर ने कार्यकर्ता के बाल खींचे (वीडियो) - Raj Babbar, worker,
फिल्म अभिनेता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर को उस समय गुस्सा हो गए कार्यकर्ताओं की भीड़ में उन्हें भी धक्का लग गया। इस धक्का मुक्की से राज बब्बर इतने नाराज हुए उन्होंने कार्यकर्ता के बाल तक पकड़ कर खींच लिए। 
राज बब्बर एक सभा के सिलसिले में सहारनपुर पहुंचे थे। इसी बीच, सभा स्थल पर राज बब्बर को भीड़ का धक्का लग गया। वह गिरते-गिरते बचे। इससे राज आपा खो बैठे और उनके पीछे चल रहे एक कार्यकर्ता के बाल पकड़कर खींच लिए। बड़ी मुश्किल से लोगों ने बीच-बचाव कराया तब कहीं जाकर राज ने कार्यकर्ता के बाल छोड़े। इसी बीच, एक व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो कि वायरल हो गया।