बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chandrashekhar Azad's statement on Amit Shah's comment on Ambedkar
Last Modified: बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (20:21 IST)

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar? - Chandrashekhar Azad's statement on Amit Shah's comment on Ambedkar
Chandra Shekhar Azad News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीम राव आंबडेकर पर की गई टिप्पणी को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। आजाद ने कहा, गृहमंत्री शाह का बयान परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबडेकर के ऐतिहासिक योगदान और सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष का अपमान है। इस पूरे विवाद पर गृहमंत्री शाह ने सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया, उसकी मैं निंदा करता हूं। 
खबरों के अनुसार, राज्यसभा में मंगलवार को संविधान पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह की ओर से डॉक्टर बीआर आंबडेकर पर दिए एक बयान के बाद छिड़ा सियासी संग्राम अभी तक नहीं थमा है। इस बीच आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
आजाद ने कहा, गृहमंत्री शाह का बयान परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबडेकर के ऐतिहासिक योगदान और सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष का अपमान है। चंद्रशेखर ने इतना तक कह दिया कि इस अपमान का बदला जरूर लेंगे, मेरी बात को याद रखना।
 
दरअसल, अमित शाह राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान डॉ. बीआर आंबेडकर की विरासत पर बोल रहे थे और उन्होंने कहा कि आजकल आंबेडकर का नाम लेना एक फ़ैशन बन गया है। शाह ने कहा था, अब ये एक फ़ैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।
इस पूरे विवाद पर गृहमंत्री शाह ने सफाई देते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया, उसकी मैं निंदा करता हूं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उनके इस्तीफे की मांग पर गृहमंत्री ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, अगर इससे कांग्रेस अध्यक्ष को आनंद मिलता है तो मैं इस्तीफा दे भी दूं लेकिन इससे उनकी समस्याएं कभी हल नहीं होंगी।Edited By : Chetan Gour