रेल इंजीनियर की रेल के नीचे आने से मौत
मुंबई। कोपर रेलवे स्टेशन के नजदीक मालगाड़ी के नीचे आने से ड्यूटी पर तैनात एक इंजीनियर की मौत हो गई और उसका एक साथी कर्मी घायल हो गया।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त असिस्टेंट डिवीजनल सिग्नल और टेलीकॉम इंजीनियर नवनीत पालाने (47) और उसका साथी कर्मी देव भाऊ (59) पटरी पर काम कर रहे थे और उनका उनकी ओर आ रही ट्रेन पर ध्यान नहीं गया।
उन्होंने बताया कि ट्रेन के टक्कर मारने से दोनों पटरी पर गिर गए। वहां मौजूद अन्य कर्मचारी उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने पालाने को मृत लाया घोषित कर दिया। भाऊ अब खतरे से बाहर है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है।
सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता ने घटना को अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि पीड़ित दुर्घटना के समय नियमित निरीक्षण के लिए गए थे और नियमों के तहत उनके परिवार वालों को मुआवजा दिया जाएगा।
हालांकि रेलवे संघ ने काम कर रहे व्यक्तियों के लिए पूर्ण सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है। सेंट्रल रेलवे के मजदूर यूनियन के नेता ने कहा कि रेलवे प्रशासन उनकी बेहतर सुरक्षा की मांग की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। (भाषा)