• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Strike against murder of bjp worker
Written By
Last Modified: तिरुवनंतपुरम , गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (12:36 IST)

हत्या के विरोध में भाजपा की हड़ताल

strike in Keral
तिरुवनंतपुरम। कन्नूर के पिनारेई में अपने 25 वर्षीय कार्यकर्ता की निर्मम हत्या के खिलाफ भाजपा द्वारा बुलाई गई 12 घंटे की राज्यव्यापी हड़ताल गुरुवार सुबह शुरू हो गई जिसके चलते बसें और ऑटोरिक्शा सड़कों से नदारद रहे।
 
शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया कि राजनीतिक रूप से संवेदनशील उत्तरी जिले कन्नूर समेत राज्य के किसी भी हिस्से में किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। कन्नूर में बड़ी संख्या में पुलिस बल गश्त कर रहा है।
 
केरल के मुख्यमंत्री पिनारेई विजयन के गृहनगर में बुधवार को भाजपा के कार्यकर्ता रेमिथ की हत्या कर दी गई थी। उसकी हत्या कन्नूर जिले के पथिरियाड में 6 सदस्यों वाले एक गिरोह द्वारा माकपा के कार्यकर्ता और दुकान पर काम करने वाले मोहनन (40) की हत्या के 48 घंटे के भीतर कर दी गई थी।
 
रेमिथ के शव को कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद गुरुवार सुबह कन्नूर लाया जाएगा और 10.30 बजे थालासेरी के नए बस अड्डे पर रखा जाएगा ताकि लोग अंतिम संस्कार से पहले श्रद्धांजलि दे सकें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रंप की मुश्किलें बढ़ीं, महिलाओं ने लगाया गलत ढंग से छूने का आरोप