बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Question paper leak of SSC exam
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 मार्च 2019 (16:43 IST)

महाराष्ट्र में एसएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक, जांच जारी

Question paper leak
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में महाराष्ट्र राज्य बोर्ड की 10वीं कक्षा के तीन विषयों की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो गए। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। राज्य बोर्ड की सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (एसएससी) परीक्षा एक मार्च को शुरू हुई है।

अधिकारी ने बताया कि बोर्ड के मुताबिक, एसएससी की निर्धारित परीक्षा से पहले अलजेब्रा, जियोमेट्री और विज्ञान विषयों के प्रश्न पत्र 11, 13, 15 और 18 मार्च को सोशल मीडिया पर पर लीक हो गए।

उन्होंने बताया कि बोर्ड ने अपनी शिकायत में भिवंडी के दो परीक्षा समन्वय केंद्रों को लेकर संदेह जताया है। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
सांकेतिक फोटो
ये भी पढ़ें
Mahindra Marksman नहीं होगा हैंड ग्रेनेड और हथगोले का असर, आपात स्थिति में बनेगी रक्षा कवच