शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Exams and Lifestyle
Written By

परीक्षा के दौरान सिर्फ पढ़ाई नहीं, लाइफस्टाइल और खानपान का भी रखें ख्याल

परीक्षा के दौरान सिर्फ पढ़ाई नहीं, लाइफस्टाइल और खानपान का भी रखें ख्याल - Exams and Lifestyle
परीक्षा के दौरान पढ़ाई जितनी जरूरी है, उतना ही खान-पान और जीवनशैली पर ध्यान देना भी जरूरी है। बच्चों की इन चीजों को बिल्कुल अनदेखा न करें, क्योंकि इस वक्त उन्हें मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार से परीक्षा के लिए तैयार रहने की जरूरत होती है। 
 
आम तौर पर परीक्षा के दौरान बच्चे खाना-पीना भूलकर सिर्फ पढ़ाई में ही लगे रहते हैं। यह बिलकुल सही नहीं है। इस दौरान खाने का पूरा ध्यान रखना चाहिए। जब परीक्षा करीब हों या चल रहे हैं तो अपने खाने का चयन सोच-समझकर करें। नीचे बताए जा रहे ये टिप्स, इस काम में आपकी मदद करेंगे - 
 
1 फास्ट फूड से दूर रहना चाहिए, क्योंकि परीक्षा के दौरान फास्ट फूड आपकी एकाग्रता को कम कर सकता है।
2 जरूरी है कि परीक्षा की तैयारियों में स्टूडेंट्स बैलेंस डाइट लें। तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें।
3 डॉक्टर का कहना है कि हैल्दी फूड से स्मरण शक्ति तो बढ़ती ही है, साथ ही फिटनेस बनी रहती है।
4 अगर स्टूडेंट्स फास्ट फूड से दोस्ती छोड़ घर का हैल्दी फूड लेंगे तो पढ़ाई भी अच्छे से करेंगे। इसके लिए सीबीएसई ने भी अपनी हेल्पलाइन वेबसाइट में छात्रों के खान-पान के लिए टिप्स दिए हुए हैं।
5 पैरेंट्स को इन दिनों ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों के खाने-पीने में अधिक अंतराल न हो। दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात कि खाने में चिकनाई का प्रयोग कम हो।
6 खाने-पीने में प्रोटीन अधिक लेना चाहिए। स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है कि वह किसी भी वक्त का खाना न छोड़ें। इन सब के अलावा थोड़ी-थोड़ी देर में हल्का स्नैक लेना भी अच्छा होगा। हल्के स्नैक में भुना चना, पॉपकार्न और पोहा आदि लिया जा सकता है।
 
ऐसा हो खान-पान
1 दूध, दही, अंडा भरपूर मात्रा में लें।
2 फास्टफूड कम से कम लें।
3 फल, फलों का रस, नींबू पानी, सूप को बार-बार लिया जा सकता है।
4 अगर चाय पीने की आदत है तो हर्बल टी लेना अच्छा है।
5 खाना छोड़ने से एकाग्रता में कमी आती है।
6 रात का खाना हल्का लेना अच्छा होता है। इसमें दलिया, कॉर्न या रोटी-सब्जी खाई जा सकती है।
7 नाश्ते में घर की बनी भेलपुरी, टोस्ट, पनीर, सलाद, शहद के साथ सूखे मेवे आदि लिए जा सकते हैं।