रविवार, 2 अप्रैल 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. punjab pollution control board fined 99.71 lakh on beverage factory
Written By
Last Updated: शनिवार, 18 मार्च 2023 (13:02 IST)

प्रदूषण फैलाना पड़ा महंगा, पीपीसीबी ने लगाया पेय पदार्थ फैक्टरी पर 99.71 लाख का जुर्माना

पटियाला। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी) ने बिना अनुमति के भूजल निकालने के लिए पटियाला में पेय पदार्थ का उत्पादन करने वाली एक फैक्टरी पर 99.71 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि यह छापेमारी फैक्टरी द्वारा पर्यावरण नियमों के कथित उल्लंघन की जांच के सिलसिले में की गई थी।
 
उन्होंने बताया कि पीपीसीबी और अन्य विभागों की एक टीम द्वारा राजपुरा के लकड़ी बाजार में फैक्टरी परिसर में की गई छापेमारी के बाद यह जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि यह छापेमारी फैक्टरी द्वारा पर्यावरण नियमों के कथित उल्लंघन की जांच के सिलसिले में की गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
पलटी इस्लामाबाद कोर्ट जा रहे इमरान खान के काफिले की कार, कई घायल