मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump has disappeared gifts worth more than 2 crores from abroad!
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 मार्च 2023 (11:40 IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने गायब कर दिए विदेशों से मिले 2 करोड़ से ज्यादा के गिफ्ट!

डोनाल्ड ट्रंप ने गायब कर दिए विदेशों से मिले 2 करोड़ से ज्यादा के गिफ्ट! - Donald Trump has disappeared gifts worth more than 2 crores from abroad!
वॉशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके परिवार को विदेशी राष्ट्रों से मिले दो उपहारों को गायब करने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ट्रम्प के परिवार को 100 से अधिक विदेशी उपहार मिले थे, जिनमें भारत द्वारा दिए गए गिफ्ट्स भी शामिल हैं। इन उपहारों की कीमत लगभग 300,000 डॉलर (2 करोड़ 47 लाख से अधिक) बताई जा रही है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी जांच में पाया गया कि इन गिफ्ट्स को विदेश विभाग के सामने प्रकट नहीं किया गया था, जो कि संघीय कानून का उल्लंघन है।

हाउस ओवरसाइट कमेटी ऑफिस के सरकारी अधिकारियों ने ट्रम्प के उपहारों की पोल खोलने के लिए 15 पेज की रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रम्प के परिवार उन देशों से दर्जनों उपहारों की रिपोर्ट करने में विफल रहा जो अमेरिका के सहयोगी नहीं हैं या उनके साथ खराब संबंध है। वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प के परिवार को सऊदी अरब से 48,000 डॉलर से अधिक मूल्य के 16 उपहार दिए गए।

भारत से 17,000 डॉलर से अधिक मूल्य के 17 उपहार और चीन से कम से कम 5 उपहार दिए गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रम्प ने अपने राष्ट्रपति पद के अंतिम वर्ष में पूरी तरह से शून्य उपहार की सूचना दी, जबकि उन्होंने पिछले वर्षों में प्राप्त उपहारों में से कुछ की सूचना दी।

2020 के चुनाव से पहले ट्रम्प को साल्वाडोरन के राष्ट्रपति नायब बुकेले द्वारा ख़ास पेंटिंग गिफ्ट्स और जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे द्वारा गोल्फ क्लब भेंट किया गया था। जिसके मूल्य 7,000 डॉलर से अधिक बताए जा रहे हैं। जापान में ट्रंप को यह गिफ्ट उनके इंटरनेशनल गोल्फ क्लब के दौरे के दौरान मिले थे। रिपोर्ट में बताया गया कि यह गिफ्ट्स गायब हैं। ट्रम्प के सहयोगियों ने कहा कि राष्ट्रपति पद के दौरान उन्हें दिए गए उपहार उनके थे और संघीय सरकार के नहीं थे, इसलिए उपहारों पर कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी अज्ञान के मास्टर, श्रीराम दें सद्बुद्धि, RSS नेता ने बोला राहुल पर हमला